यूथ रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीराम मंदिर वृद्धाश्रम में बोहरा स्कूल, मेंहदीपुर बालाजी के प्रधानाचार्य राजेश जी ने अपनी पुत्री तरूश्री का जन्मदिन सभी प्रभुजनों (वृद्धजनों) के साथ केक काटकर मनाया व उनकी पुत्री ने सभी प्रभुजनों को अपने हाथ से खाना परोसा व सभी ने बालाजी से उसके मंगल भविष्य की कामना करते हुए हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजेश जी का परिवार व उनके स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक भी शामिल थे।
https://www.instagram.com/reel/DCSJ-BuPmXd/?igsh=czFpMHIzMXEzOXFj