बात को सत्य सिद्ध करते हुए हमारे श्रीराम मंदिर वृद्धाश्रम के वृद्ध सुभाष चंद जी बाबा
सुभाष बाबा अपने हाथ के हुनर से वृद्धाश्रम में रहकर भी बच्चों की गुल्लक बनाते हैं और आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग कर रहे हैं !
आप भी हमारे वृद्धाश्रम में आमंत्रित हैं , हमारे साथ रह रहे वृद्धजनों का हौसला बढ़ाने के लिये और जीवन के अंतिम पड़ाव को ऊर्जावान रहते हुए जीने की उम्मीद देने के लिये !
यदि आप सुभाष बाबा की कला को सम्मान देते हुए उन की बनाई हुई गुल्लक खरीदना चाहते हैं या अन्य किसी प्रकार की सहायता प्रदान करना चाहते हैं तो कृपया कार्यालय में निम्न नंबर पर 9460007767 संपर्क कर सकते हैं !
श्री राम मंदिर वृद्धाश्रम (निःशुल्क)
पुलिस थाने के सामने , मेहंदीपुर बालाजी