You are currently viewing श्रीराम मंदिर वृद्धाश्रम में बालाजी थाना के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा जी मनाया अपने बेटे का द्वितीय जन्मदिन

श्रीराम मंदिर वृद्धाश्रम में बालाजी थाना के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा जी मनाया अपने बेटे का द्वितीय जन्मदिन

यूथ रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीराम मंदिर वृद्धाश्रम मेंहदीपुर बालाजी में आज बालाजी थाना से (एस. एच. ओ.) के रीडर कृष्ण कुमार शर्मा जी ने अपने पुत्र का द्वितीय वर्षीय जन्मदिवस मनाया व उनके द्वारा वृद्धाश्रम के प्रभुजनों को भोजन भी करवाया गया । सभी प्रभुजनों ने उस बच्चे को आशीर्वाद दिया व बालाजी महाराज से उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply