आज श्री राम मंदिर वृद्ध आश्रम मेंहदीपुर बालाजी में प्रवचनों की मधुर वाणी के साथ दिन की शुरुआत हुई। उसके पश्चात मीन भगवान मंदिर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बुजुर्गों (प्रभुजनो)के साथ समय बिताते हुए कुछ मनोरंजक खेल खेले गए और आपसी संवाद के माध्यम से जीवन के अनमोल अनुभवों को सुना और समझा।
उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मीयता ने यह एहसास दिलाया कि थोड़ा सा समय और सच्चा साथ बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा भर सकता है।
चलो, मिलकर ऐसा माहौल बनाएं जहाँ हर बुजुर्ग को सम्मान, स्नेह और अपनापन मिले।
🌸💫
https://www.instagram.com/reel/DK1bKbguYh8/?igsh=enQzMmtoMW1qcXJ0